प्रतिनिधि,सीवान. बिजली कंपनी ने जिले के विभिन्न सब डिविजनों में शुक्रवार को विशेष कैंप का आयोजन किया. कैंप में उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का तत्काल समाधान किया गया. कैंप सीवान (शहरी), सीवान (ग्रामीण), रघुनाथपुर, मैरवा, पचरुखी, बसंतपुर और महाराजगंज में आयोजित किए गए. सीवान ग्रामीण सब डिविजन के सहायक विद्युत अभियंता प्रशांत कुमार जायसवाल ने बताया कि तरवारा मोड़ स्थित अवर प्रमंडल कार्यालय में कैंप लगाया गया. कैम्प में कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें मुख्य रूप से बिल सुधार, नया कनेक्शन और स्मार्ट मीटर से जुड़े मामले थे. उन्होंने कहा कि कैंप का उद्देश्य सभी समस्याओं का मौके पर ही निबटारा करना था.साथ ही, उपभोक्ताओं को साइबर अपराध से बचाव के उपाय भी बताए गए.पचरुखी सब डिविजन के सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य ने जानकारी दी कि उनके यहां बिल सुधार और नया कनेक्शन से संबंधित 16 आवेदन आए. कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया, जबकि शेष आवेदनों का समाधान जल्द कर दिया जाएगा. उन्होंने उपभोक्ताओं को सतर्क करते हुए कहा कि बिजली कंपनी केवाइसी के लिए कभी फोन नहीं करती और न ही कोई लिंक भेजती है. हाल ही में 125 यूनिट फ्री बिजली के नाम पर साइबर ठगों के फोन कॉल्स आ रहे हैं, इसलिए सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है.कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि पूरे राज्य में बिजली कंपनी के सभी अवर प्रमंडल कार्यालयों में 26 सितंबर को ऐसे कैम्प लगाए गए, ताकि उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके और उन्हें साइबर ठगी से बचाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

