9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापरवाही करने वाले पदाधिकारी व कर्मी नपेंगे

दशहरा व दुर्गापूजा पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर आंबेडकर भवन में शुक्रवार को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई.

सीवान. दशहरा व दुर्गापूजा पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर आंबेडकर भवन में शुक्रवार को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान सड़कों की सफाई, विसर्जन घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था, सड़कों की मरम्मती, सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने, पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखने, पंडाल में पर्याप्त महिला पुलिस बल की व्यवस्था, घाटों पर बैरिकेटिंग करने की जरूरत बताई गई. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर स-समय उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पूजा समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर ब्लीचिंग पाउडर एवं चूना का छिड़काव कराने को निर्देशित किया गया. साथ ही कचरा का उठाव ससमय यथा संभव रात्रि में करवाने का निर्देश दिया गया. कहा कि सभी दंडाधिकारी सक्रिय होकर भीड़ नियंत्रण एवं ट्रैफिक संचालन हेतु सक्रिय रहेंगे. पुलिस अधीक्षक ने कहा की पूजा के अवसर पर पुलिस बल की समुचित व्यवस्था की गई है. पंडाल के समीप पुलिस के जवान रहेंगे. विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. सारे जुलूस लाइसेंस वाले ही होंगे. उन्होंने कहा कि यातायात को सुचारू रखने के लिए कई जगह पर वन वे की व्यवस्था होगी. जिसकी सूचना मीडिया और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दी जाएगी. उसका अनुपालन करना होगा. आगजनी की घटना पर तुरंत काबू पाने के लिए पूजा पंडालों में बालू एवं ड्रम में पानी की व्यवस्था रखनी होगी. पंडाल में महिला एवं पुरुष के प्रवेश एवं निकास द्वारा अलग-अलग रखेंगे. किसी भी प्रकार की कोई भी घटना घटित होती है तो प्रशासन को तुरंत सूचना दें. त्योहार के दौरान आपातकालीन सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. सिविल सर्जन ने बताया कि एंबुलेंस, जीवन उपयोगी दवा एवं चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति समुचित रूप से कर दी गई है. विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जुलूस वाले मार्गों पर जर्जर तारों को बदलने का काम कर दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी सदर के दिशा-निर्देश के आलोक में जुलूस की समाप्ति के पश्चात विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel