सीवान. सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में शुक्रवार को बिहार माता पिता व वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण अधिकरण की बैठक हुई. अधिकरण की बैठक में आंदर बाजार की उर्मिला देवी ने अपने दोनों पुत्रों कार्तिक व विकास तथा उनकी पत्नियों द्वारा की जा रही प्रताड़ाना से बचाने की गुहार लगाई. इस मामले में अधिकरण ने दोनों पुत्रों को पुत्र धर्म का स्मरण कराते हुए माता पिता की अपेक्षित देखभाल व सेवा सुश्रुषा करने का निदेश दिया. साथ ही उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि यदि दुबारा प्रताड़ाना की शिकायत मिली तो अधिकरण द्वारा दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. टेघड़ा, चाँप ढाला की दुर्गावती देवी ने बताया कि अधिकरण के निदेश व पुत्रों की स्वीकारोक्ति के बावजूद उनके पुत्र अभी तक उन्हें भरण- पोषण राशि देना आरंभ नहीं किये हैँ. जिसके कारण उनका गुजारा करना मुश्किल होता जा रहा है. इस मामले में पीड़िता के पुत्रों को टेलीफोनिक निदेश दिया गया कि आगामी पांच अक्टूबर के पहले अपनी माता के बैंक खाते में निदेशित भरण – पोषण राशि जमा करके इसकी सूचना कार्यालय को दें अन्यथा अधिकरण सख्त दंडात्मक कार्रवाई आरम्भ करेगा. अधिकरण की बैठक में परसियाँ मैरवा के बाबूलाल सिंह व विदुरती हाता की जानकी देवी आदि सहित कई पीड़ित बुजुर्गों के मामलों की सुनवाई कर अपेक्षित निदेश निर्गत किये गये. बैठक में सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता, मनोज मिश्र, सामाजिक कार्यकर्त्ता अनिल कुमार, एडीएसओ अमरेंद्र कुमार व कार्यालय सहायक शर्मा राम आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

