15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर के चेंबर से 650 लीटर शराब बरामद

मैरवा थाना प्रभारी राहुल कुमार के नेतृत्व में चल रहे सघन वाहन जांच के दौरान सोमवार की अहले सुबह धरनी छापर चेकपोस्ट से पुलिस जवानों ने एक ट्रैक्टर और दो बाइक की जांच किया तो भारी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब मिला. पुलिस ट्रैक्टर और बाइक को थाना लेकर आयी.जंहा पुलिस की जांच में ट्रैक्टर के चेंबर में तहखाना बनाकर 650 लीटर अंग्रेजी और देसी शराब छुपाया गया था.

प्रतिनिधि,मैरवा. मैरवा थाना प्रभारी राहुल कुमार के नेतृत्व में चल रहे सघन वाहन जांच के दौरान सोमवार की अहले सुबह धरनी छापर चेकपोस्ट से पुलिस जवानों ने एक ट्रैक्टर और दो बाइक की जांच किया तो भारी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब मिला. पुलिस ट्रैक्टर और बाइक को थाना लेकर आयी.जंहा पुलिस की जांच में ट्रैक्टर के चेंबर में तहखाना बनाकर 650 लीटर अंग्रेजी और देसी शराब छुपाया गया था. इस मामले चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक जलालपुर थाना क्षेत्र के राकेश राम बताया जाता है. यूपी निर्मित शराब को ट्रैक्टर और बाइको में छुपाकर छपरा ले जा रहे थे. जिसे पुलिस ने वाहन जांच के दौरान पकड़ लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि 418 लीटर अंग्रेजी और 232 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. एक ट्रैक्टर और दो बाइक को जप्त किया है. गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है. फरार शराब तस्कर गिरफ्तार सीवान. एम एच नगर थाना क्षेत्र के राजनपुरा गांव से पुलिस ने रविवार को 13 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की थी. जिसमें पुलिस को देख तस्कर फरार हो गया था.पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.जहां सोमवार की सुबह तस्कर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया .गिरफ्तार तस्कर गांव निवासी गौरी महतो है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel