सीवान. गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा स्वतः जननायक की उपाधि लेने के खिलाफ राहुल गांधी का पुतला दहन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वाल्मीकि प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया. शहर के जिला परिषद कैंपस से चल कर जेपी चौक पर पुतला फूंक कर राहुल गांधी मुर्दाबाद, जननायक का अपमान नहीं सहेगा बिहार के नारे लगाये गये. मुख्य प्रवक्ता निकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान बिहार की जनता नहीं सहेगी और इसका सबक आने वाले चुनाव में उन्हें देगी. साथ ही जिला प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि राजनीति में अभी तक असफल रहे राहुल गांधी अब तथाकथित साजिश के तहत अपने आपको जननायक कहलाना चाह रहे हैं, जिसका हमलोग विरोध कर आज पुतला दहन कर रहे हैं और हम इस उपाधि को तुरंत वापस लेने की मांग करते हैं. पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने भी इसकी घोर निंदा की. इस दौरान मोहन प्रसाद राजभर ने राहुल गांधी से जननायक की उपाधि का जानकारी लेने की बात कही. मौके पर बबलू चौहान, जिला उपाध्यक्ष आमोद प्रियदर्शी, मीडिया प्रभारी संतोष कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह उर्फ चुन्नु सिंह, राजकुमार ठाकुर, सतेंद्र ठाकुर, विजय ठाकुर, राजकुमार गौतम उर्फ पप्पू चमार, डॉ सीबी मिश्रा व राहुल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

