सीवान. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक की. इस बैठक में सदर अस्पताल की रोगी कल्याण समिति, डेंगू एवं चिकनगुनिया नियंत्रण के लिए अंतःक्षेत्रीय बैठक, आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक समीक्षा की गयी. जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया. उन्होंने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं में गुणात्मक सुधार और चिकित्सकों की रोस्टर के अनुसार उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया. डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये. आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत शेष पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण को प्राथमिकता देने और जिला कार्यक्रम समन्वयक को इसकी योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया. साथ ही, राज्य स्तर से निर्धारित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लक्ष्यों की प्राप्ति में सुधार लाने पर जोर दिया गया. इसके अतिरिक्त, सभी जिला और प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों तथा सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण करने का आदेश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, जिला संचारी रोग पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक उत्प्रेरक और अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

