गुठनी. देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के पिपरा चौराहा पिंडी मार्ग पर कोहरा गांव के समीप 20 सितंबर की दोपहर दो बाइकों की आमने सामने की जोरदार टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दुर्घटना में मौके पर लार थाना क्षेत्र के धनगढ़ी निवासी 38 वर्षीय सिराजुद्दीन अंसारी उर्फ गुड्डू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल गुड्डू की पत्नी 37 वर्षीय जरीना व गुठनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत निवासी धीरज मद्धेशिया की 22 वर्षीय पुत्री रिया मद्धेशिया को लोगों ने पुलिस की मदद से लार सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए दोनों को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार गुठनी नगर पंचायत निवासी आनंद मद्धेशिया का पुत्र चंदन मद्धेशिया गुठनी नगर पंचायत निवासी रिया कुमारी के संग बाइक से पिंडी बाजार के तरफ घूमने गया था. चंदन पिंडी के तरफ से युवती संग बाइक से लौट रहा था और लार के तरफ से जा रहे सिराजुद्दीन दंपति की बाइक से कोहरा गांव के सामने भिड़ंत हो गयी. जहां लखनऊ के पीजीआइ में इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात रिया मद्धेशिया की मौत हो गई. वहीं बाइक चला रहे चंदन मद्धेशिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. माहौल हुआ गमगीन सड़क दुर्घटना में हुई युवती के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के करुण विलाप से जहां पूरा माहौल गमगीन हो गया. वहीं मृतक की मां संगीता देवी और छोटा भाई अंकित मद्धेशिया उसे याद करके बार-बार बेसुध हो जा रहे थे. जिन्हें संभालने के लिए आसपास के लोग लगे हुए थे. उसकी मौत की सूचना के बाद दर्जनों जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार का ढांढस बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

