सीवान/बड़हरिया. सोमवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे अचानक आयी तेज आंधी-बारिश के चलते प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गये. वहीं दर्जनों विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गये. इस पूरी घटना के गुजर जाने के बाद तेज आंधी व बारिश का दौर शुरू होते ही प्रखंड में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. बताया जाता है कि बड़हरिया-तरवारा मेन रोड के शफी छपरा में तार सहित बिजली का पोल उखड़ कर रोड पर गिर गया. जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया व विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. कुछ सब्जी दुकानें उड़कर सड़क पर आ गयीं. वहीं बड़हरिया-तरवारा मेन रोड के नगीना मोड़ सदरपुर व सूरज मोड़ पट्टी के बीच यूकलिप्टस का पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे देर तक बड़हरिया-तरवारा रोड में आवागमन बाधित रहा है. वाहन दूसरे मार्गों से पार करते नजर आये. कई घरों के छप्पर उड़ने की सूचना है. जबकि, उमवि महबूब छपरा के कैंपस का पकड़ी का पेड़ गिर गया. वहीं, प्रखंड क्षेत्र के शिवधर हाता गांव में नवनिर्मित मकान पर शेमल का पेड़ गिर गया, जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों का कहना है कि इस आंधी-तूफान व बारिश में बड़ी क्षति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है