प्रतिनिधि, लकड़ी नबीगंज. थाना क्षेत्र के गोपालपुर बाजार के समीप चोरों ने मुर्तुजा आलम की दुकान का ताला काटकर 30 हजार नकद सहित खाने पीने के कीमती सामान की चोरी कर ली है. घटना सोमवार की मध्य रात्रि की बतायी जाती है. दुकानदार को घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह हुई. जब वह अपनी दुकान पर पहुंचा तो पाया कि दुकान का ताला टूटा है और सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है. यह सब देख दुकानदार सदमे में बेहोश हो गया. आसपास के लोगों ने उसे संभाला, जब जाकर होश आया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. दुकानदार मुर्तुजा आलम ने बताया कि चोरों ने दुकान से डीएपी खाद के 15 से 20 बोरा, बाबा चावल के तकरीबन 50 बोरा सहित काजू व किसमिस के कई कार्टन सहित अन्य कीमती सामान चोर लेकर चले गए हैं. दुकानदार ने बताया कि 30 हजार नकदी सहित चोरी गये सामान की कीमत तकरीबन चार लाख रूपये है. दुकान गोपालपुर बाजार से तकरीबन पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित है और चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए पिकअप जैसे वाहन का उपयोग किया हैं. चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है, जिसे पुलिस जांच कर पहचान करने में जुट गई है. माना जा रहा है कि सीसीटीवी पुलिस जांच में महत्वपूर्ण साक्ष्य साबित हो सकता है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है. दुकानदार को आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सरपंच लौलीन चौधुर, पूर्व मुखिया शैलेंद्र यादव, डॉ शैलेश पांडे व डॉ रौशन पांडेय ने बाजार में पुलिस पिकेट स्थापित करने की मांग जिला प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

