सीवान. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चावल (सीएमआर) आपूर्ति की धीमी गति और राइस मिलों की लापरवाही पर डीएम ने सख्त रुख अपनाया. डीएम ने धान की कुटाई में अनियमितता की आशंका को देखते हुए जांच का आदेश दिया है. इसके लिए सीवान सदर और महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में दो जांच टीमों का गठन किया. ये टीमें राइस मिलों का दौरा कर मजदूरों की संख्या, जीपीएस युक्त गाड़ियों की उपलब्धता, बिजली बिल और मशीनों की स्थिति का निरीक्षण करेंगी. रिपोर्ट सीधे डीएम को सौंपी जायेगी. बैठक में डीएम ने साफ कहा कि पांच अगस्त तक सभी मिलें और पैक्स अपना लक्ष्य पूरा कर एसएफसी को सीएमआर जमा करें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें. उन्होंने बैठक में सीएमआर आपूर्ति में पिछड़ने वालों को चेतावनी भी दी. डीएम ने दो टूक शब्दों कहा कि अब ढिलाई नहीं चलेगी और जांच में जो भी दोषी मिलेगा, उस पर सख्त कार्रवाई तय है. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार, जिला प्रबंधक आसिफ इकबाल, वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार, बीसीओ राजेश कुमार, सीता राम, अरविंद कुमार, आज़ाद आलम, धनराज कुमार, लोकेश कुमार, कार्तिकेय कुमार, राइस मिल संचालक भूपेंद्र सिंह, दीपक कुमार सिंह, पंकज सिंह, विवेक कुमार, अमरीश कुमार, हृदयानंद पांडे और अवधेश सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

