प्रतिनिधि,सीवान. सावन की दूसरे सोमवारी पर जिले के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भगवान शिव की पूजा-आराधना के लिए अहले सुबह से ही शिव मंदिरों में कतार लग गयी थी. सुबह से दर्शन व पूजन के लिए भक्तों का जत्था मंदिरों में पहुंचने लगा था. धूप और उमस भरी गर्मी के बाद भी श्रद्धालुओं की संख्या में किसी तरह की कमी नजर नहीं आई. मंदिरों का पट खुलते ही घंटा -घड़ियाल और जयकारे गूंजने लगे. भक्तों ने शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ा कर जलाभिषेक किया. शहर के महादेवा रोड़ स्थित पंचमुखी शिवमंदिर, सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित महेंद्रनाथ धाम, गुठनी प्रखंड के सोहगरा स्थित हंसनाथ धाम, गोरेयाकोठी प्रखंड के हेयातपुर गांव स्थित जंगली बाबा शिव मंदिर, जीरादेई प्रखंड अकोल्ही गांव स्थित अनंतनाथ धाम सहित अन्य मंदिरों में दर्शन व पूजन के लिए लोगों की भीड़ काफी संख्या में रहीं. इस दौरान बैद्यनाथ धाम जाने के लिए कांवरियों के जत्था ने भी मंदिर में जलाभिषेक किया. महेंद्रनाथ धाम में अहले सुबह में ही शिवभक्त कमलदाह सरोवर का जल ,पुष्प बेलपत्र ले कतारबद्ध हो गये. इसके बाद हर हर महादेव की गूंज के बीच भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक किया. प्रधान पुजारी ने दावा किया कि करीब 50 हजार से अधिक शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया. दूसरे सोमवारी पर भारी भीड़ जुटने की संभावना के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह सर्तक दिखा. प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की चॉक – चौबंद व्यवस्था की गई थी. सभी प्रमुख जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल को तैनात किया गया था. श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नही हो इसके लिए महिला और पुरुष के जवान लगाये गये थे. सड़कों की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए विशेष इंतजाम किये गये थे. वही शहर सहित विभिन्न शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए महिलाओं की टोली अहले सुबह से पहुंचने लगी थी जो देर शाम तक जारी रही. कहीं महादेव पूजा तो कहीं रूद्राभिषेक दूसरे सोमवारी पर शिवालयों में नियमित रूप से पूजा-अर्चना जारी रही .कहीं रुद्राभिषेक किया गया तो कही भजन कीर्तन तो कही रुद्री पूजा का आयोजन किया गया. पंडित कृष्ण कुमार झा के सान्निध्य में श्रद्धालुओं ने पुरे विधि-विधान से रुद्राभिषेक किया. विशेष पूजा अर्चना को लेकर सभी शिवालयों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था देखी गई. प्रशासन सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सक्रिय नजर आए.प्रशासन द्वारा कमेटी से मिलकर भीड़ को भी नियंत्रित करते देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

