सीवान. जीरादेई थाना क्षेत्र के गंगौली गांव में सोमवार को रंगदारी मांगने आये अपराधियों नेकोचिंग संचालक शशिभूषण मिश्रा को गोली मारकर घायल कर दिया. उस समय वे अपने इंस्टिट्यूट पर मौजूद था. घटना के संबंध में घायल ने बताया कि मैं अपने पुत्र विवेक के साथ गांव में ही निर्माणाधीन एएनएम इंस्टिट्यूट के भवन पर गया था. मेरा पुत्र इंस्टिट्यूट के ऊपरी मंजिल पर था और मैं नीचे किये गये कार्यों को देख रहा था. इसी दौरान दो बाइकों पर चार की संख्या में अपराधी आए और 10 लाख की रंगदारी मांगने लगे. जिसका मैंने विरोध किया तभी एक अपराधी ने पिस्टल निकाल कर गोली मार दी. गोली बाएं हाथ में लग गई .जिसके बाद अपराधी ने चेन और अंगूठी लूट कर फरार हो गए .इसके बाद इसकी सूचना मैंने अपने पुत्र को दिया, पुत्र मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाज चल रहा है. इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति को हाथ मे गोली लगी है. जिसकी जांच की जा रही हैं. जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

