21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दंपति हत्याकांड में शामिल आरोपितों की पांच घंटे में हुई गिरफ्तारी

जामो थानाक्षेत्र के हेतिमपुर गांव में जादू-टोना व टोटका के अंधविश्वास में दंपत्ति की हत्याकांड मामले में पुलिस ने घटना के महज पांच घंटे में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रतिनिधि, बसंतपुर. जामो थानाक्षेत्र के हेतिमपुर गांव में जादू-टोना व टोटका के अंधविश्वास में दंपत्ति की हत्याकांड मामले में पुलिस ने घटना के महज पांच घंटे में शामिल चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. महाराजगंज के एसडीपीओ अमन के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने दोहरे हत्याकांड में शामिल दो महिला समेत चार आरोपियों को महज पांच घंटे में गिरफ्तार कर किया हैं. बसंतपुर थाना में मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ अमन ने बताया जादू-टोना व टोटका करने के अंधविश्वास में पट्टीदारों ने हेतिमपुर गांव के अवधकिशोर प्रसाद व उनकी पत्नी की हत्या गोली मारने के बाद गला रेत कर दी गई थी. एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने दोहरे हत्याकांड में शामिल दो महिला समेत हेतिमपुर के छोटेलाल प्रसाद के पुत्र वीरेश कुमार उर्फ दीपक व विकास कुमार को सारण जिले के डुमरसन व अन्य जगहों से गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही घटना में उपयोग की गई एक वाहन, एक चाकू तथा चार खोखा बरामद भी किया गया है. पुलिस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी छोटेलाल प्रसाद समेत तीन से चार अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं. टीम में एसआईटी के साथ जामो थानाध्यक्ष मनीष कुमार निराला, बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, गोरेयाकोठी थानाध्य सहित अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel