प्रतिनिधि, सीवान. सोमवार से प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पद पर शिक्षकों द्वारा योगदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी. योगदान की यह प्रक्रिया 26 जुलाई तक चलेगी. बताते चलें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सरकारी विद्यालय में न्यूनतम आठ वर्षों की सेवा पूरी करने वाले प्रारंभिक शिक्षकों को प्रधान शिक्षक के पद पर नियुक्त करने हेतु परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. इसी के साथ उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद के लिए भी परीक्षा ली गई थी. इन परीक्षाओं में सफल होने के बाद शिक्षकों की काउंसेलिंग के बाद योगदान के लिए प्रखंड और जिला के विकल्प मांगे गए. शिक्षकों द्वारा सारी प्रक्रिया पूरा करने के बाद शिक्षा विभाग ने इन्हें विद्यालय आवंटित कर दिया. शिक्षा विभाग ने प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के पद पर योगदान करने के लिए 21 जुलाई से 26 जुलाई तक का समय निर्धारित किया है. इस बीच प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी नए दिशा निर्देश के मुताबिक प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के पद पर योगदान के साथ ही शिक्षकों का पूर्व के विद्यालय से स्वतः त्यागपत्र स्वीकृत समझा जाएगा और स्वच्छता प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. बहरहाल शिक्षक पूरे जोशो खरोश में हैं और 21 जुलाई को अधिकांश शिक्षकों ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में योगदान दे दिया है. पूर्व से जिस विद्यालय में शिक्षक कार्यरत रहे हैं वहां से चयनित प्रधान शिक्षकों का सम्मान के साथ विदाई समारोह संपन्न हुआ. पूर्व के विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने प्रधान शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को भावभीनी विदाई दी और नए विद्यालय में शिक्षकों का पूरी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया. दरौंदा प्रखंड के प्रावि धनौती धोबी टोला में विजय कुमार राम ने प्रधान शिक्षक के पद पर योगदान किया. उन्होंने विद्यालय प्रभारी सरिता कुमारी ने प्रभार ग्रहण किया. वहीं गोरेयाकोठी प्रखंड स्थित प्रावि चंदौली में जितेंद्र कुमार वर्मा ने प्रधान शिक्षक का प्रभार ग्रहण किया. उच्च माध्यमिक विद्यालय बलेथा को मिले पहला प्रधानाध्यापक सीवान. सदर प्रखंड में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय बलेथा को पहले प्रधानाध्यापक के रूप में संजय कुमार यादव की नियुक्ति हुई. बताया जाता हैं कि 2014 से माध्यमिक विद्यालय बलेथा में प्रधानाध्यापक की नियुक्ति नही हुई थी. तकरीबन दस वर्षों से विद्यालय शिक्षकों के प्रभार में ही चल रहा था. जहां नई व्यवस्था के तहत सोमवार को संजय कुमार यादव बतौर पहले प्रधानाध्यापक के रूप में पदभार ग्रहण किया. विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थियों ने साल, डायरी, कलम और फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर संजीव कुमार, रश्मि कुमारी, भागीरथी यादव, निरंकार शुक्ला, मनीष कुमार, ओमप्रकाश, रघुवीर प्रजापति, ममता कुमारी, हिना कसूर, रोली कुमारी व कीर्ति कुमारी उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

