प्रतिनिधि, सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के नयी बस्ती महादेवा में फंदे से लटक कर एक किशोर ने आत्महत्या कर ली.मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना निवासी जितेंद्र सिंह का 17 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सत्यम अपने मकान के ऊपरी मंजिल पर रहता था. नीचे लोग किराये पर रहते हैं. जिसका परिवार में जयपुर रहता है.शुक्रवार की सुबह 7 बजे तक जब सत्यम दरवाजा नहीं खोला तो किराएदारों ने जाकर देखा और आवाज लगायी लेकिन सत्यम न ही बोला और न ही दरवाजा खोला. इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा तो सत्यम फंदे से लटक रहा था. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर पहुंचे सत्यम को फंदे से नीचे उतार शव पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दी. पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच में जुट गई . दसवीं कक्षा का छात्र था सत्यम बताया जाता है कि मृतक सत्यम महावीर विजयहाता विद्यालय का 10वी का छात्र था. वह प्रतिदिन सुबह उठकर नीचे आता था और लोगों से बातचीत करता था. लेकिन बुधवार को जब वह नहीं आया तो लोग उसे उठाने गए. जहां सत्यम फंदे से लटकता मिला. बोले थानाध्यक्ष मामले की जांच कर अपने स्तर से आगे कार्रवाई की जा रही है, परिजन द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है . विनीत विनायक, थानाध्यक्ष, महादेवा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

