15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों ने खींची बदलते बिहार की बेहतरीन तस्वीर

प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी में मंगलवार को ''''बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषयक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन बीइओ राजीव कुमार पांडे की देखरेख में हुआ. इस प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बदलते बिहार की बेहतरीन तस्वीरें पेश कर अपनी प्रतिभा परिचय दिया.

प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी में मंगलवार को ””””बदलते एवं प्रगतिशील बिहार की तस्वीर विषयक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन बीइओ राजीव कुमार पांडे की देखरेख में हुआ. इस प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बदलते बिहार की बेहतरीन तस्वीरें पेश कर अपनी प्रतिभा परिचय दिया. इस दौरान बच्चों -बच्चियों ने ”बदलते बिहार व प्रगतिशील बिहार” के तहत निबंध,पेंटिंग व परिचर्चा में उत्साहपूर्वक अपनी-अपनी भागीदारी निभायी. विदित हो कि संकुल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला. बीइओ ने बताया कि इसमें चयनित बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि हर प्रतियोगिता के लिए अलग-अलग निर्णायक मंडली बनायी गयी. ””””बदलते व प्रगतिशील बिहार”””” विषयक पेंटिंग्स प्रतियोगिता जूनियर क्लास में उमवि महबूब छपरा की छात्रा सुरभि कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुड़वा की छात्रा रोशनी कुमारी ने द्वितीय व मवि सदरपुर की छात्रा कृतिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं पेंटिंग्स प्रतियोगिता सीनियर में उमावि जुड़वां की अनुराधा कुमारी ने प्रथम ,हाइ स्कूल दीनदयालपुर की छात्रा गुलशबा खातून ने द्वितीय व एसके हाइ स्कूल कैलगढ़ की छात्रा गुड़िया कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि सीनियर क्लास निबंध प्रतियोगिता में एसके हाइ स्कूल कैलगढ़ की छात्रा खुशी राज गोड़ ने प्रथम,हाइ स्कूल दीनदयालपुर की छात्रा निशि राय ने द्वितीय व उमावि भलुआड़ा की गोल्डी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.जबकि निबंध प्रतियोगिता जूनियर में मवि खोरीपाकड़ के छात्र आयुष कुमार भारती ने प्रथम,मवि कैलगढ़ की राधे कुमारी ने द्वितीय व उमवि पकड़ी के छात्र राजीव कुमार रंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.सदरपुर के छात्रा कृतिका कुमारी वही परिचर्चा में वरीय वर्ग में प्रथम स्थान प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइ स्कूल भदायं की नूरजहा खातून प्रथम , उमावि जगतपुरा के साहिब कुमार द्वितीय और उमावि भामोपाली की संध्या कुमारी तृतीय स्थान पर रहे. वहीं परिचर्चा कनीय वर्ग में खुशी कुमारी प्रथम, राज आर्यन दूसरे स्थान व बबली कुमारी तीसरे स्थान पर रहे. इस मौके पर बीइओ राजीव कुमार पांडेय ने कहा कि बदलते बिहार और प्रगतिशील बिहार प्रतियोगिता से बच्चों ने अपनी सोच-समझ और अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं मंच प्रदान करती हैं ,जिससे बच्चों की प्रतिभाओं को आयाम मिलता है,उन में निखार आती है.वहीं वरिष्ठ शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आज के दौर में बिहार में शिक्षा, चिकित्सा, यातायात सहित हर क्षेत्र में विकास हुआ है. मौके पर शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता,मनोज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, रेणु कुमारी,आनंद मिश्र, श्यामदेव यादव, राजीव श्रीवास्तव, नेयाज अहमद, सत्येंद्र पांडेय,अनिल मांझी, सुशील कुमार,रामनरेश राम, कमाल रौशन, पंकज शर्मा, जीतेंद्र यादव, बैरिस्टर सिंह, हरिओम शरण,रंगीलाल बैठा सहित अन्य थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel