सीवान. शहर के तरवरा मोड़ स्थित बिजली कंपनी के प्रमंडलीय कार्यालय में शनिवार को उपभोक्ताओं के लिए विशेष सेवा कैंप आयोजित किया गया. इस कैंप में विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार, एडीओ अमिताभ कुमार, आईटी मैनेजर पंकज कुमार सिंह और ओएस ओमप्रकाश श्रीवास्तव सहित अन्य बिजलीकर्मी मौजूद रहे. कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि यह कैंप सीवान और महाराजगंज प्रमंडलीय कार्यालयों में आयोजित किया गया. इस दौरान 50 से अधिक उपभोक्ताओं ने आवेदन जमा किए, जिनमें बिल सुधार, नया कनेक्शन और स्मार्ट मीटर संबंधी मामले प्रमुख थे. कुछ मामलों का ऑन-द-स्पॉट निपटारा भी किया गया. अधिकारियों ने उपभोक्ताओं को साइबर ठगों से सावधान रहने की चेतावनी दी. उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली कंपनी किसी उपभोक्ता को लिंक नहीं भेजती और फोन कॉल के जरिए केवाईसी नहीं करती. हाल ही में 125 यूनिट फ्री बिजली का झांसा देकर साइबर ठग कॉल कर रहे हैं. उपभोक्ताओं को ऐसे फर्जी कॉल से सावधान रहने और किसी भी लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी गई. कंपनी अधिकारियों ने बताया कि ऐसे कैंप नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि उपभोक्ताओं को सुविधाजनक और त्वरित सेवा उपलब्ध कराई जा सके और उन्हें बिजली से जुड़ी धोखाधड़ी से बचाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

