सीवान. शनिवार को नगर परिषद स्थित सभा कक्ष में नगर परिषद साधारण बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद सेंपी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तीन प्रमुख एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की गई. शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए नगर परिषद ने बड़ा कदम उठाया है. शहर के सभी 45 वार्डों में करीब 40 जगहों पर हाइटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिस पर लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए पहले सर्वे करा लिया गया है. सभी प्रक्रिया को पूरा करते हुए टेंडर कराया जाएगा उसके बाद सभी मोहल्ले में चिह्नित स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगेगा. सभी पार्षदों से भी छूटे जगह चिह्नित कर सूची मांगी गयी है. मखदूम सराय मोहल्ला को जल जमाव से मुक्त करने के लिए पंपसेट लगाने की संपुष्टि की गई. इसके लिए दो स्थानों पर कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. इसके अलावा नगर परिषद के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई. शहर में दुकान निर्माण के लिए जमीन आवंटन के मामले में पार्षदों ने विरोध जताते हुए प्रस्ताव को खारिज कर दिया. बैठक के दौरान सबसे तीखी चर्चा शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर हुई. नवरात्र जैसे बड़े पर्व के दौरान सफाई व्यवस्था को लेकर कई पार्षदों ने नाराज़गी जताई. इस दौरान सशक्त स्थायी समिति द्वारा लिए गए कई निर्णयों की संपुष्टि की गई और कुछ पर पार्षदों ने विरोध जताया. मौके पर उप मुख्य पार्षद किरण गुप्ता, वार्ड पार्षद जयप्रकाश गुप्ता, गायत्री कुमारी, पवन कुमार, राज कुमार बांसफोर, सचिन सिंह, शाह आलम, राहुल सिंह व अमरजीत कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

