9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीजे पर अश्लील गीत बजाने पर प्रतिबंध

एमएच नगर थाना परिसर में शनिवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी उदयन सिंह ने की. जबकि नेतृत्व नये थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने की. इस दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र की शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से बातचीत की और पूजा संबंधी तैयारियों की जायजा लिया

प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना परिसर में शनिवार को दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी उदयन सिंह ने की. जबकि नेतृत्व नये थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने की. इस दौरान अधिकारियों ने क्षेत्र की शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से बातचीत की और पूजा संबंधी तैयारियों की जायजा लिया. बैठक में पूजा समितियों से लाइसेंस अनिवार्य रूप से प्राप्त करने और सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की गई. साथ ही, पंडालों में डीजे के माध्यम से अश्लील गीत बजाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई. उन्होंने सभी से आपसी सहयोग और सौहार्द बनाए रखने की अपील की ताकि दुर्गापूजा का पर्व शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो सके. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि नोमान अहमद, मुखिया रांधा कुमार साह, ऋषिदेव साह, सलमान हामिद उर्फ सल्लू, हृदयानंद यादव, संजय यादव, नदीम अहमद, महेश यादव, मनोज यादव, शंभू यादव, राजा खान, पिंटू खान, कुणाल शर्मा, नजरे इमाम, जावेद खान, सरपंच तोहिद जया, शर्मा यादव, सुरेश महतो, आलोक जयसवाल, बनारसी यादव, विकास साह उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel