मैरवा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैरवा में सर्दी खांसी का इलाज कराने गये एक मरीज को कुत्ते के काटने पर दिये जानेवाला एंटी रैबिज इंजेक्शन लगा दिया गया.
मरीज को सुई लगने के बाद बेचैनी बढ़ गयी. पीड़ित मरीज कबीरपुर रोपन हाता गांव के 75 वर्षीय दीनानाथ ठाकुर बताये जाते हैं. उसने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सर्दी-खांसी वाले मरीज को एंटी रैबिज इंजेक्शन देने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी है. इसको लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है. सरकारी अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीज खबर सुन कर दहशत में हैं. इधर, पीड़ित ने थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. पीड़ित के अनुसार गुरुवार को सर्दी-खांसी को लेकर इलाज कराने गया था, जहां काउंटर से पर्ची बनाने के बाद इलाज के लिए तैनात चिकित्सक से मिले. चिकित्सक के परामर्श के बाद उसे कर्मियों ने एंटी रैबिज का इंजेक्शन लगा दिया. असके बाद मरीज की घबराहट और बेचैनी काफी बढ़ गयी, जो अस्पताल प्रशासन सहित चिकित्सक पर सवाल खड़ा कर रहा है. उसने कहा कि सरकारी अस्पताल में गरीब मरीज इलाज कराने जाते हैं. गरीबों के जान के साथ अस्पताल के चिकित्सक खिलवाड़ करते हैं. उसने थाना प्रभारी से शिकायत कर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.जांच की गलत रिपोर्ट देने का आरोप, मरीज चिंतित
मैरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को सिर में तेज दर्द होने पर इलाज कराने गयी एक महिला को ब्लड जांच रिपोर्ट गलत दे दी गयी. उसका हीमोग्लोबिन लगभग तीन ग्राम पर्ची पर हाथ से लिखकर दिया गया था, जिसके बाद महिला की घबराहट काफी बढ़ गयी. वहीं, जब गुरुवार को प्राइवेट जांच घर से ब्लड की जांच करायी, तो लगभग नौ ग्राम ब्लड की रिपोर्ट दी गयी. पीड़ित मरीज उपाध्याय छापर की बतायी जाती है. वह विधवा महिला है. सरकारी अस्पताल में इस तरह के लग रहे आरोपों से लोग सकते में हैं. इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.बोले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि प्रकाश ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है. अगर मामला सही मिला, तो कार्रवाई की जायेगी.बोले थाना प्रभारी
थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है. जान से खिलवाड़ करने वाले स्वास्थ्यकर्मी बख्शे नहीं जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

