सीवान. लोक शिक्षा समिति बिहार के पूर्णकालिक कार्यकर्ता अनिल कुमार राम को विद्या भारती विद्यालयों के सीवान विभाग निरीक्षक बनाया गया है.विद्या भारती बिहार के मीडिया समन्वयक नवीन सिंह परमार ने बताया कि अनिल कुमार राम इससे पूर्व चंपारण विभाग के निरीक्षक थे. लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह ने उन्हें सीवान, छपरा और गोपालगंज जिलों में संचालित विद्यालयों का विभाग निरीक्षक नियुक्त किया है. वे नौ वर्ष तक बिहार शिक्षा परियोजना के तहत विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष रहे. वे सीवान विभाग निरीक्षक के साथ-साथ उत्तर बिहार प्रांत के पूर्व छात्र परिषद, पूर्व आचार्य परिषद और ई-पाठशाला के प्रांतीय संरक्षक भी हैं. स्थानांतरित शिक्षक को किया सम्मानित प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबूब छपरा के शिक्षक को बीपीएससी द्वारा प्रोन्नत कर प्रधान शिक्षक बनाए जाने के कारण स्थानांतरित होने पर सम्मानित किया गया. इस मौके पर एचएम जयप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. एचएम श्री गुप्ता ने कहा कि बतौर प्रधान शिक्षक शैलेंद्र कुमार गुप्ता 2005 से बच्चों व शिक्षक -शिक्षिकाओं में अपने मधुर स्वभाव के कारण लोकप्रिय रहे. उनका बगल के प्राथमिक विद्यालय इनायत छपरा में प्रधान शिक्षक के रुप में हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

