प्रतिनिधि,सीवान. शनिवार को महादेवा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के समीप एक युवक की चाकू से गोद हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीन भिडिया गांव निवासी हिरदयानंद प्रसाद का पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई. थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया की आपसी विवाद में हत्या हुई है. मामले की जांच की जा रही है . घटना के संबंध में मृतक का भाई सूरज ने बताया कि मेरा भाई 21 जुलाई को देवघर जाने वाला था जो कपड़े की खरीदारी करने के लिए आया हुआ था. तभी एक दर्जन की संख्या में मनसा हाता गांव के युवक आए और उसे वी टू माॅल से बाहर बुलाए जहां बीच सड़क पर चाकू गोद कर गंभीररूप से घायल कर दिया . उसके साथियों ने इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं. सूरज ने बताया कि मेरा भाई की हत्या लड़की के मामले में हुई हैं. पुलिस से शव छीन ले भागे परिजन इधर अभी पुलिस सदर अस्पताल में शव का पंचनामा कर रही रही थी . तब तक दो दर्जन की संख्या में आए परिजन शव को लेकर भागने लगे.पुलिस ने रोकने का काफी प्रयास किया. लेकिन परिजन पुलिस से शव छीन कर फरार हो गए. शव को लेकर भागने और पुलिस द्वारा परिजनों को रोकने का मामला बीच सड़क पर तकरीबन घंटो चलता रहा. भाई से रवि को मारने की बात कह कर चले थे आरोपी मृतक का भाई सूरज ने बताया कि मेरा भाई जब कपड़े की खरीदारी के लिए निकला तब मंसाहाता गांव के दस की संख्या में युवक आए.युवकों ने कहा कि आज उसे मारपीट कर घायल कर देंगे नही तो उसे चाकु मारकर उसका हत्या कर देंगे. जिसके बाद सूरज ने कहा कि जाओ जाओ इतना हिम्मत हैं. लेकिन कुछ ही मिनटों बाद उसकी चाकू गोद कर हत्या कर दी गई. मॉल से बाहर निकाला फिर मारा चाकू रवि के साथ में कपड़े की खरीदारी करने आया युवक ने बताया कि पहले दो की संख्या में युवक आए. रवि से अंदर ही बात करने लगे. जब रवि को शक हुआ की ये लोग मुझे मरेंगे तब रवि ने ललन कॉम्प्लेक्स में काम कर रहा नीतीश नामक युवक को इसकी जानकारी दी. नीतीश बोला कि अभी आ रहे हैं. जब नीतीश मॉल पहुंचा तो दोनो युवकों ने कहा कि हमलोगों को मारना नही हैं .हमलोग बात कर रहे हैं. इसी बीच बात करते हुए रवि को बाहर लेकर आए और चाकु गोद दिया. सड़क जाम कर की आगजनी इधर पुलिस से शव को छीन कर भागने के बाद परिजन शव लेकर तीन भिडिया मोड पर पहुंचे. जहां उन्होंने सीवान बरौली मुख्य मार्ग को जामकर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे .सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ ,एचडीपीओ, नगर थाना ,मुफस्सिल थाना ,महादेवा थाना ,सराय थाना, बड़हरिया थाना की पुलिस मामले को काफी समझाने का प्रयास किया. परिजन मानने को तैयार नहीं थे. जब परिजन शव लेकर भाग रहे थे तो पुलिस ने काफी रोकने का प्रयास किया. परिजनों ने पुलिस के साथ हाथापाई की. गाली गलौज भी किया. इस दौरान महिलाएं पुलिस से धक्का मुक्की करते हुए नगर इंस्पेक्टर को दांत से ही काट ली जिसमें उनका उंगली कट गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

