सीवान. रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान आदमपुर निवासी रामायण यादव के पुत्र विद्यार्थी यादव के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रतिदिन की तरह अपने मवेशियों को चराने के लिए विधार्थी यादव नदी किनारे गए थे. मवेशियों को चराते समय उनका पैर अचानक फिसल गया और वे नदी की तेज धारा में जा गिरे. वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने उन्हें गिरते हुए देखा और तत्काल बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. काफी प्रयासों के बाद उन्हें नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी. हालांकि कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना रघुनाथपुर थाना को दी. मौके पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटनावश डूबने से हुई मौत प्रतीत होती है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी . महिला के गले से सोने की चेन की चोरी गुठनी. थाना क्षेत्र के बाबा हंसनाथ सोहगरा मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए गई महिला के गले से सोने की चेन किसी ने चुरा ली. देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के रावतपार अमेठिया निवासी महाराणा प्रताप यादव की पत्नी नीलू देवी ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि बाबा हंसनाथ सोहगरा मंदिर में मां संग जल चढ़ाने के लिए गई थीं. जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में कतार में खड़ी थी तभी किसी ने गले से सोने का चेन निकाल लिया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

