23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक से 329 किलो गांजा बरामद

शनिवार की सुबह पुलिस ने भारी मात्रा में तस्करी कर लाए जा रहे गांजा की खेप को मिनी ट्रक से बरामद किया है. जिसकी कीमत लाखों रूपये मेंं बतायी जा रही है. पुलिस चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. बरामद गांजा का वजन लगभग 329 किलो है.

मैरवा. शनिवार की सुबह पुलिस ने भारी मात्रा में तस्करी कर लाए जा रहे गांजा की खेप को मिनी ट्रक से बरामद किया है. जिसकी कीमत लाखों रूपये मेंं बतायी जा रही है. पुलिस चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. बरामद गांजा का वजन लगभग 329 किलो है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध ट्रक की तलाशी ली. जहां से उक्त गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार चालक मोतिहारी जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के महेंद्र सोनी का पुत्र ताराचंद्र कुमार है. गांजा को पूर्वी चंपारण ले जाया जा रहा था. ट्रक में तहखाना बनाकर लगभग 329 किलो गांजा छुपाया गया था. थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि गांजा को नेपाल से मोतिहारी ले जाया जा रहा था. चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार प्रतिनिधि,सीवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांसोपाली कोठी पुल के पास से पुलिस ने हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिंदुसार हमीद अफरोज अंसारी व थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी आमीर अली है. उनके पास से पुलिस ने एक कट्टा व दो गोली बरामद हुआ है. इस मामले में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 26 सितंबर को मुफ्फसिल थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बांसोपाली कोठी पुल के पास दो युवक हथियार के साथ किसी गंभीर अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफ्फसिल थाना पुलिस टीम द्वारा संदर्भित स्थल पर पहुंच कर छापेमारी किया गया. छापेमारी के क्रम में दो बदमाशों को एक कट्टा एवं दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-691/25 दर्ज किया गया है. दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel