सीवान : हसनपुरा : एमएच नगर थाना के रजनपुरा निवासी वृजानंद चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी गिट्टी व्यवसायी का छपरा के रिविलगंज में अपहरण के पश्चात पीड़ित परिवार काफी सदमे में है. तीन दिनों से संतोष के आने के इंतजार में पत्नी रिंकू देवी व उनके बच्चों सहित अन्य परिजनों की आंखें पथरा गयी है. वहीं अपहरण की घटना के पश्चात परिजनों समेत रजनपुरा गांव के समस्त लोग संतोष की सकुशल लौटने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है.
Advertisement
अपहृत संतोष के इंतजार में परिजनों की आंखें पथरायीं
सीवान : हसनपुरा : एमएच नगर थाना के रजनपुरा निवासी वृजानंद चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी गिट्टी व्यवसायी का छपरा के रिविलगंज में अपहरण के पश्चात पीड़ित परिवार काफी सदमे में है. तीन दिनों से संतोष के आने के इंतजार में पत्नी रिंकू देवी व उनके बच्चों सहित अन्य परिजनों की आंखें पथरा गयी है. […]
परिजनों ने बताया कि तीन जून को सुबह सात बजे अपने नैनो बीआर 01-बीजी/1171 से 1.25 लाख रुपये गिट्टी व्यवसायी को देने के लिए निकले थे. लेकिन संतोष ने 3: 54 बजे अपनी पत्नी को फोन पर बताया कि जिसको पैसा देना था वह बुलाकर कही गायब हो गया है. इसलिये हम पैसा लेकर वापस लौट रहे है. कुछ घंटे बाद जब संतोष घर नहीं लौटे तो शाम पांच बजे फोन किया गया तो मोबाइल कवरेज एरिया से बाहर बताने लगा.
परिजन अपहरण की अंदेशा से सहम गये. पुन: अगले दिन जब व्यवसायी के पास जाकर पता किया गया तो वह बताया कि पहले आते थे, लेकन अब नहीं आते है. फिर रिविलगंज थाने गये तो वहां देखा कि संतोष का नैनो है. पुलिस से पूछताछ करने पर पता चला कि तीन जून की देर शाम गश्ती के दौरान लवारिश हालत में कचनार चंवर से नैनो व संडिल चप्पल बरामद किय गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement