33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आने से छात्र की हुई मौत

सिसवन (सीवान) : थाना क्षेत्र के मुबारकपुर मोरवन गांव के पास शनिवार की सुबह कोचिंग जा रहे छात्र को ट्रक ने कुचल दिया. गंभीर रूप से घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग को […]

सिसवन (सीवान) : थाना क्षेत्र के मुबारकपुर मोरवन गांव के पास शनिवार की सुबह कोचिंग जा रहे छात्र को ट्रक ने कुचल दिया. गंभीर रूप से घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सिसवन-सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर नारेबाजी की. इससे सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. सिसवन-सीवान स्टेट हाईवे पर छह घंटे तक जाम लगे रहने से गंगा स्नान के लिए आनेवाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई.

शनिवार की सुबह तिलौता गांव निवासी राधेश्याम सिंह का पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ मुस्कान (14 वर्ष) साइकिल से कोचिंग पढ़ने के लिए चैनपुर जा रहा था. वह मुबारकपुर मोरवन गांव के समीप स्थित दाहा नदी के पुल पर पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में सुधांशु गंभीर रूप से घायल हो गया.
परिजन इलाज के लिए उसे सीवान सदर अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घुरघाट के मठिया, तिलौता व चांदपुर में एसएच-89 को तीन जगह
पेड़ की डाली ट्रक की चपेट…
लकड़ी की सिल्ली आदि रख कर जाम कर दिया. इससे सड़क की दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गयीं. कार्तिक स्नान के अवसर पर सिसवन घाट पर तैनात प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अजय कुमार, चैनपुर ओपी प्रभारी बीरेंद्र राम ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर आवागमन बहाल करवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें