सीवान : पूर्व मध्य रेलवे में बाढ़ के फलस्वरूप प्रभावित रेल खंडों के कारण अनेक गाड़ियों को प्रशासन ने निरस्त कर दिया है. 20 सितंबर को गुवाहाटी से प्रस्थान करने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. 22 सितंबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
24 सितंबर, कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. 27 सितंबर श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस निरस्त रहेगी. 22 एवं 24 सितंबर किशनगंज से प्रस्थान करनेवाली 15715 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.