महाराजगंज : प्रखंड के बिशुनपुर महुआरी गांव में स्टेट ट्यूबवेल के पानी वितरणी पाइप बिछाने में हेराफेरी को ले किसानों ने हंगामा किया. आक्रोशित किसानों का कहना था कि वितरणी पाइप सरकारी प्राक्कलन के हिसाब से नहीं डाला जा रहा है. नलकूप की मुख्य स्थल से तीनों दिशाओं में किसानों की सुविधा के लिए पानी वितरणी पाइप डालना है.
लोगों का आरोप है कि ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं. गांव वालों के द्वारा जेइ को भी आवेदन दिया गया है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. किसानों का कहना था कि एक दिशा में वितरणी पाइप डालने से कैसे किसान सिंचाई करेंगे. किसानों का कहना था कि अ़गर नलकूप का वितरणी पाइप सभी दिशाओं में नहीं लगा, तो कल से सड़क जाम किया जायेगा. प्रदर्शन करने वालों में हरिशंकर सिंह, संतोष सिंह, धनंजय सिंह, संजय सिंह, राजकुमार साह, पंकज कुमार, बलदेव यादव, अंटू सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.