15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: मानिकचौक में मंदिर में हुई चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार

मंदिर से चांदी के मुकुट व दान पेटी के हुये चोरी के मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हुये एक ऑडियो क्लिप के आधार पर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाना क्षेत्र के मानिकचौक गांव में अवस्थित एक मंदिर से चांदी के मुकुट व दान पेटी के हुये चोरी के मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हुये एक ऑडियो क्लिप के आधार पर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस ने विगत 23/24 मार्च की रात्रि को मंदिर में हुयी चोरी के मामले का खुलासा भी किया है. हालांकि चोरी के इस मामले में मंदिर के पुजारी द्वारा कोई लिखित शिकायत थाने में दर्ज नहीं करायी गयी थी. इस घटना से संबंधित एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था जिसमें उक्त चोरी की वारदात में संलिप्त एक कथित अपराधी द्वारा घटना किये जाने की बात स्वीकारी जा रही है एवं अन्य साथियों की शामिल होने की बात कही जा रही है. ऑडियो क्लिप को संज्ञान लेते हुये स्थानीय थाना द्वारा तीनों आरोपित दिनेश झा, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद इंजमाम को चिंहित कर उसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की गयी. पुलिस ने एक आरोपित मोहम्मद इंजमाम को गिरफ्तार कर लिया. ऑटो से 240 बोतल नशीली दवा बरामद, तस्कर गिरफ्तार सोनबरसा. स्थानीय एसएसबी 51 बटालियन सोनबरसा कैंप के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑटो से 240 बोतल नशीली दवा कोरेक्स बरामद किया है. जिसमें एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के परसौनी मैलवार वार्ड नंबर पांच निवासी गुणी मोहम्मद के पुत्र मोहम्मद सिराज के रुप में की गयी है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. रंगदारी व मारपीट को लेकर अलग-अलग प्राथमिकी बेलसंड. उपप्रमुख गणेश भंडारी ने रंगदारी मांगने के आरोप में ग्रामीण मनोज साह, सुजीत साह,रामू साह और नागेश्वर साह के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरी ओर मनोज साह ने गणेश भंडारी, सतीश भंडारी, रुपेश भंडारी, मनीष भंडारी व पवन भंडारी पर पिस्टल के बल पर रोककर मारपीट करने, जेब से 12 हजार छह सौ रुपये बारह हजार छह सौ रुपए, हनुमानी और 27 हजार 540 रुपया छीनने का आरोप लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel