सीतामढ़ी. दहेज उत्पीड़न मामले में प्राथमिकी आरोपी रवि भूषण कुमार ने शनिवार को महिला थाने में सरेंडर कर दिया. आरोपी सहियारा थाना क्षेत्र के मटियार कला निवासी हीरालाल महतो का पुत्र है. महिला थाना के पुअनि स्नेहा ने बताया कि चार दिसंबर 2024 को सोनबरसा थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी राजेंद्र भगत की पुत्री वीणा कुमारी ने दहेज उत्पीड़न मामले में आरोपी बनायी थी. पुलिस की लगातार छापेमारी के बाद आरोपी थाने में सरेंडर कर दिया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दहेज उत्पीड़न मामले में अलग-अलग प्राथमिकी सीतामढ़ी. दहेज उत्पीड़न को लेकर शनिवार को महिला थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बराडीह वार्ड नंबर तीन निवासी चंदन राम की पत्नी रेणु कुमारी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में पति चंदन कुमार, ससुर नागेंद्र राम, सास संगीता देवी व ननद पूजा कुमारी को आरोपित किया है. वहीं, पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के भगवानपुर कोटवा निवासी मो मुस्तकीम आलम की पत्नी शबनम खातून ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में मो मुस्तकीम आलम, सास रुना खातून व अफसाना खातून को आरोपी बनाया है. आवेदन में दहेज को लेकर गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

