पुपरी. इंस्टाग्राम के जरिए बहला फुसलाकर नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर अपहृता के पिता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बिहारशरीफ के पिंटू प्रसाद साह के पुत्र राहुल कुमार उर्फ गोलू, गोलू की नानी पुपरी के स्व बैद्यनाथ साह की पत्नी गीता देवी, कुंदन कुमार, रानी देवी, मधु देवी व अन्य को आरोपी बनाया गया है. तेजी से बाइक चलाने से मना करने पर की मारपीट, प्राथमिकी पुपरी. थाना क्षेत्र के बछारपुर गांव में तेजी व लापरवाही से बाइक चला रहे युवक को मना करने पर मारपीट की घटना घट गयी. इस घटना में जख्मी मो तकदिश अहमद ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें स्थानीय मो परवेज, मो नजरे आलम, नेयाज खातून व मो इब्राहिम को नामजद आरोपी बनाया गया है. आवेदन में तकदिश ने बताया है कि मो परवेज मुहल्ले में तेजी व लापरवाही से बाइक चला रहा था. बच्चे व महिला को चोट लगने की संभावना को लेकर उसे तेज बाइक चलाने से मना किया. इसी बात को लेकर परबेज अपने चाचा के कहने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया है. पुलिस ने पांच युवक को किया गिरफ्तार, बाद में बांड पर छोड़ा बाजपट्टी. स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिवाईपट्टी के सरोज कुमार, विक्की कुमार, मिथिलेश कुमार एवं जंगल राय के पुत्र सरोज कुमार तथा विशनपुर गांव के लक्ष्मण राय के पुत्र उदय राय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी खराब आचरण की सूचना इलाके से मिलने के बाद की गयी. इन सभी की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि इन लोगों का आपराधिक इतिहास भी है. इसके बाद इन्हें कार्यपालक मजिस्ट्रेट पुपरी के समक्ष प्रस्तुत करके आर्थिक बांड बनाया गया तथा बीएनएसएस 128 के तहत छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

