सुरसंड. थाना क्षेत्र के कबरा गांव में गुरुवार की रात बदमाशों ने वयोवृद्ध गृहस्वामी को चाकू मारकर जख्मी करने के बाद सोने चांदी के जेवरात व 50 हजार नकद लूट लिया. डकैती की घटना कबरा वार्ड संख्या एक निवासी गजेंद्र झा के घर मे हुई. गृहस्वामी ने बताया कि वे अपने घर के बरामदे पर सो रहे थे. इसी बीच कबरा वार्ड संख्या दो निवासी शिवन मुखिया का पुत्र विनोद मुखिया चार अज्ञात बदमाशों के साथ आ धमका व घर की चाबी देने को कहा. चाबी देने में आनाकानी करने पर पहले उन्हें लप्पड़ थप्पड़ से मारा. चाबी मिलने में देरी होने पर चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. अंततः गृहस्वामी ने बदमाशों को चाबी दे दिया. तत्पश्चात कमरा का ताला खोलकर बक्शा में रखा सोने का आभूषण, 12 पीस चांदी का सिक्का व 50 हजार नगद लूट लिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मामले की तहकीकात की. गृहस्वामी ने बताया कि वे घर पर अकेले रहते हैं. उनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है. उनका इकलौता पुत्र अमित कुमार झा सेना में हैं. इन दिनों वे सियाचिन में पोस्टेड हैं. जबकि पुत्रवधु बच्चे को पढ़ाने के लिए डुमरा स्थित अपने आवास पर रहती है. घटना को लेकर गृहस्वामी गजेंद्र झा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें कबरा वार्ड संख्या दो निवासी शिवन मुखिया के पुत्र विनोद मुखिया के अलावा चार अज्ञात को आरोपित किया गया है. — 10 दिसंबर 2021 को पीड़ित के घर हुई थी डकैती गृहस्वामी गजेंद्र झा ने बताया कि वर्ष 2021 में 10 दिसंबर को डकैतों ने उनके घर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें डकैतों ने घर का सारा कीमती सामान लूटकर ले गया था. हालांकि डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलवाया गया था. पर, पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

