मेजरगंज. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को स्थानीय थाना में विद्युत चोरी की अलग-अलग चार प्राथमिकियां दर्ज करायी है. जिसमें थाना क्षेत्र के भलोहिया वार्ड नंबर 11 के विजय प्रसाद यादव, खैरवा टोला मलाही वार्ड नंबर 10 निवासी विद्या पटेल, खैरवा टोला मलाही वार्ड नंबर 10 निवासी कृतय पटेल एवं कलेवर पटेल को आरोपित किया है. सभी पर अलग-अलग राशियों में जुर्माना भी लगाया गया है. महिला से दुष्कर्म का आरोपित चौकीदार पुत्र गिरफ्तार मेजरगंज. थाना पुलिस ने चौकीदार पुत्र मिथिलेश पटेल को गुरुवार की रात उसके घर थाना क्षेत्र के खैरवा से गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार के विरुद्ध रात के अंधेरे में एक महिला के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. ऑटो से 420 बोतल शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार मेजरगंज. थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के विशनपुर बौद्धि देवी स्थान के समीप से बड़ी मात्रा में शराब से लदी एक कचरा ढोने वाला ऑटो को ज़ब्त किया. वहीं, तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान मुख्यालय पंचायत के मलाही गांव निवासी पंकज कुमार, पंकज कुमार द्वय तथा अभिषेक कुमार के रूप में की गयी. वहीं, ऑटो से 420 बोतल नेपाली देसी सौंफी शराब बरामद किया गया. इस संबंध में शुक्रवार को स्थानीय थाना में गिरफ्तार तीनों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है. 720 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद, तस्कर फरार मेजरगंज. बसबिट्टा कैंप के एसएसबी जवानों द्वारा गुरुवार को सीमावर्ती सिजुआ गांव से बड़ी मात्रा में नेपाली देसी शराब जब्त की गयी. जबकि तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गया. इस संबंध में शुक्रवार को एसएसबी जवान बृजमोहन सिंह के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जब्त शराब की कुल मात्रा 720 बोतल बताया गया है. मामले का अनुसंधान पीएसआइ निशांत कुमार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

