बेलसंड. प्रखंड की सौली- रुपौली पंचायत के वार्ड नंबर पांच स्थित केंद्र संख्या- 117 की सेविका पूनम देवी का प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर उसे चयन मुक्त कर दिया गया. बताया गया है कि इनके विरुद्ध संजय राम की पत्नी रीना देवी द्वारा इनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र का फर्जी होने का दावा किया गया था. इस आलोक में आईसीडीएस के डीपीओ के यहां सुनवाई हुई. इस क्रम में डीपीओ द्वारा उनके प्रमाण पत्र की जांच संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना से कराई गई. जांच प्रतिवेदन में प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के कारण उन्हें चयन मुक्त कर दिया गया. साथ ही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बेलसंड को चयन मुक्त सेविका पूनम देवी के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करने एवं केंद्र संख्या 117 पर नए सिरे से चयन प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

