24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुमन ने मारी थी सुनील को गोली

खुलासा. सात अप्रैल को हुई थी किताब दुकानदार की हत्या सदर एसडीपीओ की पर्यवेक्षण रिपोर्ट में सुमन मिश्रा दोषी गृहरक्षक की ओर से गोली चलाये जाने की बात खारिज आइओ को सुमन की गिरफ्तारी व कुर्की जब्ती का निर्देश सीतामढ़ी : नगर के लखनदेई पुल स्थित सनसाइन बुक सेंटर के दुकानदार सुनील कुमार की हत्या […]

खुलासा. सात अप्रैल को हुई थी किताब दुकानदार की हत्या
सदर एसडीपीओ की पर्यवेक्षण रिपोर्ट में सुमन मिश्रा दोषी
गृहरक्षक की ओर से गोली चलाये जाने की बात खारिज
आइओ को सुमन की गिरफ्तारी व कुर्की जब्ती का निर्देश
सीतामढ़ी : नगर के लखनदेई पुल स्थित सनसाइन बुक सेंटर के दुकानदार सुनील कुमार की हत्या मामले में नया मोड़ आया है. अपर पुलिस अधीक्षक सह सदर एसडीपीओ राजीव रंजन के पर्यवेक्षण रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि सुनील की मृत्यु गृहरक्षक जवान मुरारी सिंह द्वारा चलायी गयी गोली से नहीं बल्कि मार्केट कॉम्पलेक्स के मालिक सुमन मिश्रा द्वारा गृहरक्षक के सरकारी राइफल से चलायी गयी गोली से हुई है.
इस संबंध में मृतक के भाई बसबरिया नया टोला निवासी नवीन प्रसाद ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें गृहरक्षक जवान मुरारी सिंह को आरोपित किया है. एसडीपीओ ने नगर थाना कांड संख्या-212/16 के अनुसंधानकर्ता अनि राकेश कुमार को कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त सुमन मिश्रा को गिरफ्तार करने व कुर्की जब्ती करने का निर्देश दिया है. उधर नगर थाने की पुलिस ने सुमन मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू करने का दावा किया है. वह घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है. जबकि घटना के दिन नगर थाने की पुलिस ने गृहरक्षक जवान मुरारी सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. वह फिलवक्त जेल में बंद है.
सुनील का सुमन से था विवाद
एसडीपीओ के अनुसंधान व पर्यवेक्षण से यह बात सामने आयी है कि घटनास्थल सनसाइन नामक किताब की दुकान है, जिसके पीछे गोदाम है. घटनास्थल स्थित मार्केट कॉम्पलेक्स दो हिस्सों में विभाजित है.
जिसमें बाएं तरफ वाला कॉम्पलेक्स नवीन मिश्रा तथा दाएं तरफ वाला कॉम्पलेक्स में अपना कारोबार किये हुए थे. इसी कारण जब उनके द्वारा अपने माल की ढुलाई अथवा अन्य कार्य कॉम्पलेक्स की सड़क होकर करायी जाती थी तो इसका विरोध सुमन मिश्रा करते थे.
जिसको लेकर पूर्व में मृतक एवं उसके बीच विवाद हुआ था. सुमन मिश्रा ने मृतक से गाली-गलौज किया था और धमकी भी दी थी. सुमन मिश्रा कोई कारोबार नहीं करता है, परंतु पूर्व की अर्जित संपत्ति के कारण विलासिता जीवन व्यतीत करता है.
मादक पदार्थ का सेवन करता था सुमन
सुमन मिश्रा मुरारी सिंह के साथ मादक पदार्थों का भी सेवन करता था, इसी कारण अक्सर उससे मिलने अथवा मादक पदार्थों का सेवन करने के लिए मुरारी सिंह अप्राथमिकी अभियुक्त सुमन मिश्रा के कॉम्पलेक्स में जाया करता था, जहां पहुंच कर वह गांजा आदि का सेवन करता था. घटना के समय मुरारी सिंह परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त था. प्रथम पाली समाप्ति के उपरांत वह घटनास्थल पर पहुंचा और अपनी राइफल सुमन मिश्रा को सुपुर्द करते हुए मार्केट से गांजा लाने की बात बोलते हुए चल दिया.
राइफल से कर रहा था छेड़छाड़
इसके बाद सुमन मिश्रा उसके राइफल से छेड़छाड़ शुरू कर दिया. इसी क्रम में राइफल से गोली फायर हो गयी, जो सुनील को लगी. गोली की आवाज सुन कर अगल-बगल के लोग पहुंचे और सुनील को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पर्यवेक्षण टिप्पणी में स्पष्ट किया गया है कि वादी नवीन प्रसाद व अन्य साक्षियों ने अपने बयान में सुमन मिश्रा द्वारा गोली चलायी गयी है. उसके द्वारा अक्सर धमकी दिया जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें