30 अगस्त से संबंिधत वार्ड में होगा सेविका-सहायिका का चयन
Advertisement
87 केंद्रों पर होगी सेविका-सहायिका की नियुक्ति
30 अगस्त से संबंिधत वार्ड में होगा सेविका-सहायिका का चयन आमसभा के माध्यम से होगी नियुक्ति डुमरा : प्रखंड क्षेत्र में 87 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका व सहायिका की नियुक्ति होनी है. 30 अगस्त से संबंधित वार्ड में आम सभा के माध्यम से सेविका व सहायिका का चयन किया जाएगा. रामपुर पड़ोरी पंचायत के केंद्र […]
आमसभा के माध्यम से होगी नियुक्ति
डुमरा : प्रखंड क्षेत्र में 87 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका व सहायिका की नियुक्ति होनी है. 30 अगस्त से संबंधित वार्ड में आम सभा के माध्यम से सेविका व सहायिका का चयन किया जाएगा.
रामपुर पड़ोरी पंचायत के केंद्र संख्या 66, रसलपुर के केंद्र संख्या 243, 244, रंजीतपुर पूर्वी के केंद्र 10, चक राजोपट्टी के केंद्र 212, 254, मेहसौल गोट के केंद्र 85 व लगमा के केंद्र 256 पर सेविका व सहायिका दोनों को चयन किया जाएगा.
वहीं चक राजोपट्टी के केंद्र 73, मेहसौल गोट के केंद्र 259, मेहसौल पूर्वी के केंद्र 260, पुनौरा पूर्वी के केंद्र 257, 258 व मिश्रौलिया पंचायत के केंद्र संख्या 261 के लिए सिर्फ सेविका का चयन किया जाना है.
इधर, बरियारपुर के केंद्र 96, 97, 222 व 255, भूपभैरों के केंद्र 113, 117 व 227, माधोपुर रौशन के केंद्र 228, आजमगढ़ के केंद्र 146,147, 149,240 व 241, रसलपुर के केंद्र 155 व 245, परोहा के केंद्र 126,128,130,127 व 233, मेहसौल पूर्वी के केंद्र 108,110,111 व 219, मेहसौल पश्चिमी के केंद्र 87, 89, 91,217 व 216, मेहसौल गोट के केंद्र 215, रामपुर पड़ोरी के केंद्र 61, 64, 205, 206 व 204, बेरबास के केंद्र 26, 30,32,31 व 191, मेथौरा के केंद्र 48,49 व 50, मधुबन के केंद्र संख्या 65, चक राजोपट्टी के केंद्र 76,78,210 व 211, भासर मच्छहा उत्तरी के केंद्र 100 व 103, लगमा के केंद्र 139,141,143,144,145,237 व 239, भासर मच्छहा दक्षिणी के केंद्र 157,158,246 व 247, पुनौरा पूर्वी के केंद्र 188, पुनौरा पश्चिमी के केंद्र 189, हरिछपड़ा के केंद्र 54 व 202, मिर्जापुर के केंद्र 195 व 196, मिश्रौलिया के केंद्र 164 व 249 एवं कुम्हारा विशुनपुर के केंद्र संख्या 175,250,251 व 252 पर सिर्फ सहायिका का चयन किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement