राजद जिलाध्यक्ष का चुनाव 30 दिसंबर को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने की पार्टी नेताओं के साथ बैठक23 से 25 दिसंबर तक पंचायत अध्यक्षों का चुनाव26 से 27 दिसंबर तक चुने जायेंगे प्रखंड अध्यक्षसीतामढ़ी. जिला राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ मो इकबाल समी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय ने सदस्यता अभियान पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास सदस्यता फॉर्म अब तक लंबित है, वह 16 दिसंबर तक जिला कार्यालय में निश्चित रूप से जमा कर दें. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ समी ने जिला एवं प्रखंड संगठन के कार्यकाल पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि सीतामढ़ी जिला में पार्टी के सामाजिक संगठन के परिणामस्वरूप महागंठबंधन को 80 प्रतिशत सीटों पर विजय प्राप्त हुई है. प्रदेश महासचिव मनोज कुमार ने कहा कि सीतामढ़ी में संगठन को पहले से और अधिक मजबूत बना कर अगली लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी सीट महागंठबंधन की झोली में लाने का संकल्प लें. जिलाध्यक्ष मो. शफीक खां ने उपस्थित पार्टी नेताओं को चुनाव में बेहतर कार्य करने के लिए हृदय से आभार प्रकट किया. बैठक में सर्वसम्मति से 23 से 25 दिसंबर तक पंचायत अध्यक्षों का चुनाव, 26 से 27 दिसंबर तक प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव के उपरांत 30 दिसंबर को नगर के मदनी मुसाफिर खाना में जिलाध्यक्ष का चुनाव करने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रदेश सचिव रामनरेश कुमार सिंह, गणेश गुप्ता, लक्ष्मी साह, युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिओम शरण नारायण, पूर्व प्रमुख शरणागत सिंह, युवा राजद के जिलाध्यक्ष चंद्रजीत प्रसाद यादव, छात्र राजद के जवाहर यादव, सन्नी श्रीवास्तव, मो. जलालुद्दीन खां, सुरेंद्र यादव, रामनरेश मंडल, जगन्नाथ राय, मुखिया अरुण कुमार यादव, कैलाश बिहारी यादव, उपेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, इशाक नद्दाफ समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
राजद जिलाध्यक्ष का चुनाव 30 दिसंबर को
राजद जिलाध्यक्ष का चुनाव 30 दिसंबर को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी ने की पार्टी नेताओं के साथ बैठक23 से 25 दिसंबर तक पंचायत अध्यक्षों का चुनाव26 से 27 दिसंबर तक चुने जायेंगे प्रखंड अध्यक्षसीतामढ़ी. जिला राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ मो इकबाल समी की अध्यक्षता में हुई. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement