सीतामढ़ी : सदर एसडीओ संजीव कुमार ने एसएफसी के जिला प्रबंधक, एमओ, एजीएम व परिवहन अभिकर्ताओं के साथ बैठक कर खाद्यान्न आपूर्ति की बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कहा कि गोदाम पर वजन मापक यंत्र रखे और उसे क्रियाशील रखे अन्यथा निरीक्षण में मापक यंत्र को बंद पाया गया तो कार्रवाई की जायेगी. परिहार, सुप्पी, सोनबरसा, डुमरा व मेजरगंज के एजीएम ने बताया कि उनके गोदाम में गेहूं की कमी है.
इस पर एसडीओ ने जिला प्रबंधक को उक्त गोदामों का आकलन कर गेहूं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा. ताकि डीलरों को निर्धारित अनुपात में गोदाम से गेहूं व चावल दिया जा सके. समीक्षा में बात सामने आने पर जिला प्रबंधक को सोनबरसा, डुमरा, बथनाहा, परिहार व रून्नीसैदपुर के डीलरों का एसआइओ 24 घंटा में निर्गत करने को कहा गया.
वहीं सभी एमओ को चालू माह में कितने डीलर खाद्यान्न का वितरण कर चुके है, कितने वितरण जारी रखें हुए है और कितने अब तक वितरण शुरू नहीं किये है, के नामों के सूची तीन दिन में उपलब्ध कराने को कहा गया. एमओ को प्रतिदिन एसएफसी गोदाम का जायजा लेने के साथ स्टॉक व उस दिन कितने डीलर खाद्यान्न का उठाव किये, के नामों के साथ रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.