बथनाहा : प्रखंड के बैरहा बराही पंचायत अंतर्गत एक मात्र जविप्र दुकान पर मंगलवार को उपभोक्ताओं ने डीलर लखिंद्र सिंह द्वारा अनियमितता को लेकर जमकर हंगामा किया. पूर्व फौजी लक्ष्मी राय के नेतृत्व में पहुंचे.
उपभोक्ता राम दुलारी देवी, अमना खातून, असमिन खातून, अहमद अंसारी, मो रफीद, जैमुन खातून व सजदा खातून समेत दर्जनों उपभोक्ता का कहना था कि पूरे पंचायत में एक हीं डीलर है. डीलर द्वारा गरीबों को हकमारी किया जाता है. घटतौली किया जाता है. रुपया भी अधिक लिया जाता है.
उपभोक्ताओं के साथ व्यवहार भी ठीक नहीं है. मंगलवार को जनवरी का खाद्यान्न वितरण शुरू किया गया, पर कार्ड पर नवंबर व दिसंबर माह का भी चढ़ाया जा रहा था, जिके विरोध में उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा व हंगामा करने लगे. एमओ मंजय कुमार को सूचना दी गयी. एमओ मौके पर पहुंचे और शिकायत को सही पाया और कार्रवाई की बात कह लोगों को शांत कराया.