सीतामढ़ी : सुरसंड थाना अंतर्गत कुम्मा-मुजौलिया पथ में शनिवार की शाम टहल रहे मुजौलिया के गोल्डेन उर्फ सहबाज को बेलोरो व मारुति कार पर सवार कुछ लोगों ने उठा लिया. कुम्मा पुल के समीप गोल्डेन की पिटाई की गयी. वहां से उसे बाजपट्टी थाना क्षेत्र के कंचनपुर सरेह में ले जाया गया और उस जगह भी उसके साथ मारपीट की गयी. वहां से हरपुरवा ले जाया गया. इसकी खबर गोल्डेन के मामा को चलती, इससे पूर्व ही उक्त लोगों ने गोल्डेन को गाड़ी से बेलहिया लाया और वहां से परसौनी ले गया. इस दौरान उसे गाड़ी के सीट के नीचे लेटा कर रखा गया था. गोल्डेन ने बताया कि परसौनी से मेहसौल टावर के पास रखा गया. रात भर उसकी पिटाई की गयी और बेहोशी की हालत में रविवार की शाम आजाद चौक, मेहसौल गुमती के समीप उसे फेंक दिया गया. तब तक वह होश में आ चुका था. कुछ राहगीरों ने उसके इस हालात की जानकारी ली तो उक्त लोगों ने उसके बारे में रोगी बताया. कुछ देर बाद सभी लोग फरार हो गये. टाइगर मोबाइल ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. गोल्डेन ने पुलिस को दिये बयान में गुड्डू, रफिक, लडन व क्यूम गोरे समेत 14-15 को आरोपित किया है.
चोरी के आरोपित की पिटाई कर फेंका
सीतामढ़ी : सुरसंड थाना अंतर्गत कुम्मा-मुजौलिया पथ में शनिवार की शाम टहल रहे मुजौलिया के गोल्डेन उर्फ सहबाज को बेलोरो व मारुति कार पर सवार कुछ लोगों ने उठा लिया. कुम्मा पुल के समीप गोल्डेन की पिटाई की गयी. वहां से उसे बाजपट्टी थाना क्षेत्र के कंचनपुर सरेह में ले जाया गया और उस जगह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement