33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक संघ की नयी कमेटी की सूची जारी

सीतामढ़ी . शहर स्थित नगर उद्यान में सोमवार को परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. वक्ताओं ने पूर्व महासचिव पवन कुमार की बर्खास्तगी को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि इस्तीफा के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई हताशा व निराशयुक्त कदम है. जिले के तमाम शिक्षक […]

सीतामढ़ी . शहर स्थित नगर उद्यान में सोमवार को परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. वक्ताओं ने पूर्व महासचिव पवन कुमार की बर्खास्तगी को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि इस्तीफा के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई हताशा व निराशयुक्त कदम है. जिले के तमाम शिक्षक वेतनमान की लड़ाई में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए विभिन्न संगठनों में विभक्त थे. अब एकजूट हो चुके हैं, जो कुछ लोगों को खटक रहा है और आंदोलन को कमजोर बनने का कोशिश कर रहे हैं. बैठक में विचार-विमर्श के बाद नयी जिला कमेटी का गठन किया गया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष वंशीघर ब्रजवासी ने कमेटी का अनुमोदन कर सूची जारी किया. — पवन बने अध्यक्ष प्रदेश प्रवक्ता श्री सिंह ने बयान जारी कर बताया कि पवन कुमार को अध्यक्ष, शशि रंजन सुमन को महासचिव, अभिषेक कुमार को संयोजक व राजेश कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसी प्रकार राम कलेवर प्रदेश संयुक्त सचिव, अनिल कुमार व अजय परासर प्रमंडलीय प्रतिनिधि, शबील अहमद व सुनील कुमार को कार्यालय सचिव, मनीष आनंद को मीडिया प्रभारी, जयंत कुमार, विनोद कुमार व संजय यादव को उपाध्यक्ष, जितेंद्र सुधांशु, मो अकली व मुन्ना कुमार निर्मल को सचिव, अभिनय कुमार को संयोजक, अरुण कुमार, राकेश कुमार पासवान व धमेर्ेंद्र कुमार को संयुक्त सचिव, मो तनवीर अहमद व उमेश कुमार चंद्रवंशी को सह कोषाध्यक्ष, मो नजीवुल्लाह को जिला प्रवक्ता व रवि कुमार को प्रदेश सह प्रवक्ता बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें