सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के खैरवा गांव में सोमवार की रात दामाद का दोस्त बता कर एक व्यक्ति ने हजारों का चूना लगा दिया. राम एकबाल राम के घर में दामाद का दोस्त बता कर एक व्यक्ति रात में ठहर गया. सुबह जब घर वालों की नींद खुली तो देखा कि बक्से से सोने व चांदी के जेवरात गायब है. वहीं घर के कमरे में सोया उक्त व्यक्ति भी लापता है. इसके बाद घर के लोगों में चीख पुकार मच गयी. पीड़ित परिवार के लोग पड़ोसियों की मदद से दामाद का दोस्त बता कर आश्रय लेने वाले उक्त व्यक्ति को धर दबोचा. उसकी पहचान उमाशंकर कुमार के रूप में की गयी है.
वह बथनाहा थाना के खैरवी गांव निवासी राम ह्दय पटेल का पुत्र है. नगर थाने की पुलिस गिरफ्त में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. पता चला है कि उसके द्वारा करीब 60 हजार मूल्य के सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर बेचा गया है. पूछताछ में उसने बताया कि उसने चोरी की उक्त जेवरात को जानकी स्थान रोड स्थित संध्या ज्वेलर्स नामक दुकान में बेचा है. पूछताछ में दुकानदार ने 68 सौ रुपये में सारे जेवरात बेचने की बात स्वीकार की है. इस संबंध में गृहस्वामी की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया है कि उक्त व्यक्ति यह कह कर ठहरा था कि वह उसके दामाद का दोस्त है तथा सवारी नहीं मिलने के कारण रात में रुकना चाहता है. खाना खाने के बाद जब घर के लोग सो गये तो उसने अपनी कारगुजारी शुरू कर दी. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गये युवक से पूछताछ की जा रही है.