शेखपुरा : सदर थाने की पुलिस के वाजिदपुर गांव से शराब कारोबारी जंगली चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. जंगली चौधरी के खिलाफ शराब का एक मामला इसी माह दर्ज था. छापेमारी के दौरान उसके घर से 19 मार्च को 40 लीटर देसी शराब बरामद की गयी थी.
Advertisement
शराब व आर्म्स एक्ट का आरोपित धराया
शेखपुरा : सदर थाने की पुलिस के वाजिदपुर गांव से शराब कारोबारी जंगली चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. जंगली चौधरी के खिलाफ शराब का एक मामला इसी माह दर्ज था. छापेमारी के दौरान उसके घर से 19 मार्च को 40 लीटर देसी शराब बरामद की गयी थी. उधर, पुलिस ने बाजीतपुर से ही शराब के […]
उधर, पुलिस ने बाजीतपुर से ही शराब के नशे में धुत अजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी दया शंकर ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर की गयी सघन छापेमारी में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.
एसपी ने बताया कि एक दूसरे मामले में सदर थाने की पुलिस ने पचना गांव से संजय साव को गिरफ्तार किया. संजय साव के खिलाफ पिछले साल अवैध हथियार और कारतूस रखने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
12 लीटर शराब बरामद : उत्पाद विभाग ने 12 लीटर देशी शराब बरामद किया. उत्पाद विभाग ने इसे नगर क्षेत्र के गिरिहिंडा चौक के पश्चिम पहाड़ की तलहटी से बरामद किया. उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही विशेष छापेमारी में उत्पाद निरीक्षक बीबी किशोर के नेतृत्व में यह बरामदगी हुई.
छापेमारी में 190 पाउच शराब बरामद
बिहारशरीफ. उत्पाद विभाग की धर पकड़ टीम ने बुधवार को जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के इशाकपुर गांव में चंदन सपेरा एवं दामोदर सपेरा के घर पर छापेमारी कर कुल 190 पाउच शराब बरामद की है. 200 एमएल पाउच के बरामद सभी शराब झारखंड निर्मित है.
उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दूबे ने बताया कि इस संबंध में दोनों फरार धंधेबाज के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
भीड़ देख पहुंचे अधिकारी ने देखा शराब चुलाने का कारोबार
शेखपुरा : महुली ओपी क्षेत्र के अफरडीह गांव स्थित बहियार में शराब निर्माण को लेकर रखे तीन टीना छोबा सहित लगभग 12 खाली टीना को नष्ट कर दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी भाग्य नारायण राय ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ निरीक्षण के क्रम में अफडीह गांव पहुंचे थे.
जहां अचानक बहियार में रखी गयी टीनों पर पड़ी. इसके पश्चात हम लोग उक्त स्थान पर पहुंचे और शराब निर्माण को लेकर रखी तीनों टीना छोबा को उसी जगह नष्ट कर दिया.
उन्होंने बताया कि सभी छोबा शराब कारोबारियों ने जमीन में छुपा कर रखा था. पुलिस कर्मियों के सहयोग से निकाल कर नष्ट किया गया. हालांकि वे लोगों पर नजर पड़ते ही कारोबारी भागने में सफल हो गये. इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार, प्रभारी अंचलाधिकारी भाग्य नारायण राय, महुली ओपी प्रभारी भगवान प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
अरियरी. महुली ओपी क्षेत्र के अफरडीह गांव स्थित बहियार में शराब निर्माण को लेकर रखे तीन टीना छोबा सहित लगभग 12 खाली टीना को नष्ट कर दिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी भाग्य नारायण राय ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ निरीक्षण के क्रम में अफडीह गांव पहुंचे थे. जहां अचानक बहियार में रखी गयी टीनों पर पड़ी.
इसके पश्चात हम लोग उक्त स्थान पर पहुंचे और शराब निर्माण को लेकर रखी तीनों टीना छोबा को उसी जगह नष्ट कर दिया. उन्होंने बताया कि छोवा जमीन में छुपा कर रखा था. पुलिस कर्मियों के सहयोग से निकाल कर नष्ट किया गया.
हालांकि वे लोगों पर नजर पड़ते ही कारोबारी भागने में सफल हो गये. इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार, प्रभारी अंचलाधिकारी भाग्य नारायण राय, महुली ओपी प्रभारी भगवान प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement