सूर्यपुरा. थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बिक्रमगंज- मलियाबाग मुख्य सड़क पर अलीगंज टोला के पास गुरुवार को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी की सीधी टक्कर में सड़क किनारे खड़ी एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. उसकी छह वर्षीय पोती जीवा कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इसका इलाज बिक्रमगंज के निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. वहीं, स्कूटी सवार दंपती भी घटना में जख्मी हो गये हैं. जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में किया गया. मृतका की पहचान अलीगंज टोला निवासी सुरेश चौधरी की 50 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी के रूप में की गयी. अलीगंज टोला निवासी मृतिका के भैंसुर अर्जुन चौधरी ने बताया कि मेरे छोटे भाई सुरेश चौधरी की पत्नी 50 वर्षीय निर्मला देवी घटना से पहले उक्त सड़क किनारे घर के बगल में अपनी छह वर्षीय पोती जीवा कुमारी को घूमा रही थी. तभी दावथ की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कूटी ने रोंग साइड में आकर उन्हें टक्कर मार दी. इसमें निर्मला देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, नातिन गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्कूटी चालक युवक प्रदीप कुमार, पिता, स्व सतेंद्र सिंह, ग्राम पोखराहा, थाना नासरीगंज उनके पीछे बैठी महिला भी गिरकर जख्मी हो गयी है. वहीं, स्कूटी चालक से महिला में टक्कर लगने के बाद उसके परिजन आनन, फानन में बिक्रमगंज के निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अलीगंज टोला पर आकर बिक्रमगंज- मलियाबाग मुख्य सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंदन कुमार भगत, अपर थानाध्यक्ष वसंत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया. जख्मी चालक को थाने लाकर इलाज कराया. वहीं, शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका के दो पुत्र व एक पुत्री है. उसकी अभी शादी नहीं हुई है. परिजन अर्जुन चौधरी ने बताया कि इसके पूर्व वर्ष 2021 के जुलाई महीने में मृतका की बहन की दस वर्षीय बेटी चंदा कुमारी की इसी घर के सामने ही उक्त सड़क पर बस की टक्कर से मौत हो गयी थी. उसके घर में यह दूसरी घटना है. वहीं वार्ड सदस्य अलीगंज निवासी बहादुर सिंह ने बताया कि इस सड़क पर गोशलडीह मोड़ के आसपास बीते चार वर्षों में सड़क दुर्घटना में अबतक लगभग आधे दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर गति नियंत्रण के उपाय और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

