प्रतिनिधि, कोचस. 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर गुरुवार को राजमुनी देवी चंद्रधर राय महाविद्यालय नौंवा में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इसका नेतृत्व एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रो रंभा कुमारी ने किया. स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर से कोचस महात्मा गांधी चौक तक पदयात्रा कर जिनकी उम्र 18 वर्ष पूरी हो गयी है, उनको मतदान अवश्य करने का संदेश दिया. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रंभा कुमारी ने कहा कि मतदान को लोकतंत्र में सबसे बड़ा दान कहा जाता है. देश का हर नागरिक जब मतदान के महत्व को समझ कर वोटिंग करता है, तभी ईमानदार और कार्य कुशल प्रतिनिधि मिलता है. जब हम अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं, तो कहीं न कहीं हम देश और राज्य दोनों का नुक़सान कर रहे होते हैं. इसलिए हमें इस लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. अभियान में प्रभारी प्राचार्य प्रो रामनाथ सिंह, प्रो विनय कुमार सिंह, प्रो भानु प्रताप सिंह, प्रो जयशंकर प्रसाद सिंह, प्रो शिवपरसन सिंह, प्रो राधेश्याम सिंह, आर्यावर्त कुमार, रिंकल कुमारी, स्वाति कुमारी, करिश्मा कुमारी, सचिन कुमार, रामध्यान पाल, मनीष कुमार, कंचन कुमारी सहित एनएसएस के दर्जनों स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

