18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्थापना काल से भारत माता के लिए समर्पित है आरएसएस : डॉ अभय

मुख्य अतिथि ने कहा, देशहित में सदैव तत्पर रहते हैं स्वयंसेवक

संघ स्थापना शताब्दी पर विजयदशमी उत्सव आयोजित विभाग प्रचारक ने पंच परिवर्तन और सामाजिक समरसता पर दिया जोर फोटो -11- आरएसएस की ओर से आयोजित विजयदशमी उत्सव में मौजूद स्वयंसेवक. प्रतिनिधि, डेहरी ऑफिस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से शनिवार को नगर के कैनाल रोड स्थित ई. ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब में विजयदशमी उत्सव का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम संघ के स्थापना शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इएनटी चिकित्सक डॉ अभय कुमार राय ने कहा कि संघ अपने स्थापना काल से ही भारत माता के लिए समर्पित है. देश की विपत्तियों में स्वयंसेवक हमेशा अग्रणी रहते हुए अपना सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार रहते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में पौरुष और शक्ति का जागरण श्री विजयदशमी के पावन पर्व पर होता है. इसी दिन संघ की स्थापना हुई थी और अब संघ अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है. रोहतास विभाग के विभाग प्रचारक बिजेंद्र कुमार ने कहा कि संघ का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है. उन्होंने पंच परिवर्तन, सामाजिक समरसता, स्व का बोध, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन और नागरिक कर्तव्य जैसे विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की. कार्यक्रम का संचालन रविशंकर ने किया और धन्यवाद ज्ञापन यश उपाध्याय ने प्रस्तुत किया. मौके पर बैजनाथ पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, विनोद पाठक, नगर परिषद की उपमुख्य पार्षद रानी कुमारी, गोपी कुमार, संजय सिंह बाला, सुनील कुमार गुप्ता उर्फ नीलू, अजय सिंह, राजीव सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel