प्रतिनिधि,संझौली रविवार को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए, थाना क्षेत्र में स्टैटिक सर्विलांस टीम की सघन वाहन जांच अभियान के दौरान दो लाख 18 हजार रुपये पुलिस ने बरामद किया. एसएसटी टीम ने रमेश राय, पिता स्व. कुशुन राय, ग्राम भटौली, थाना नोखा, जिला रोहतास को रोककर तलाशी के दौरान रमेश राय के पास से दो लाख 18 हजार रुपये नकद बरामद किया. टीम ने उक्त व्यक्ति से राशि के संबंध में पूछताछ की, तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दिया, न ही किसी प्रकार का वैध दस्तावेज दिखाया. थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि चुनाव के दौरान नकद लेन-देन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. किसी के पास 50 हजार रुपये से अधिक की राशि मिलने पर स्रोत की जानकारी देना अनिवार्य होता है. अंचलाधिकारी किशोर पासवान ने बताया कि बरामद राशि को जब्त कर, निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

