19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sasaram news : तुतला नदी में डूबने से बुजुर्ग की गयी जानएक सप्ताह पहले चटनी बिगहा निवासी किशोर की इसी नदी में डूबने से हुई थी मौतमहिला के शव को पुलिस अपने कब्जे में ले सासाराम भेजा पोस्टमार्टम के लिए. फोटो -26-तुतला नदी के समीप लगी ग्रामीणों की भींड. प्रतिनिधि , तिलौथू थाना क्षेत्र के तुतला नदी में डूबने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी. गुरुवार की शाम चार बजे तुतला नदी स्टॉप डैम के पास यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार, तिलौथू थाना क्षेत्र के रेड़िया गांव निवासी स्व रामपति रजवार की पत्नी ठकुरिया देवी नहाने के लिए नदी में गयी थीं. नहाने के दौरान वे अचानक गहरे पानी में चली गयी और डूब गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. काफी खोजबीन के बाद महिला का शव नदी से बाहर निकल गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर रही है .घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि तुतला नदी में यह इस सप्ताह का दूसरा हादसा है. इससे पहले रविवार को इसी जगह पर थाना क्षेत्र के चटनी बिगहा गांव निवासी 12 वर्षीय बालक रवि कुमार की डूबने से मौत हो गयी थी. रवि कुमार अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका था. लगातार हो रही इन दर्दनाक घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

एक सप्ताह पहले चटनी बिगहा निवासी किशोर की इसी नदी में डूबने से हुई थी मौत

तिलौथू़

थाना क्षेत्र के तुतला नदी में डूबने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी. गुरुवार की शाम चार बजे तुतला नदी स्टॉप डैम के पास यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार, तिलौथू थाना क्षेत्र के रेड़िया गांव निवासी स्व रामपति रजवार की पत्नी ठकुरिया देवी नहाने के लिए नदी में गयी थीं. नहाने के दौरान वे अचानक गहरे पानी में चली गयी और डूब गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. काफी खोजबीन के बाद महिला का शव नदी से बाहर निकल गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर रही है .घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि तुतला नदी में यह इस सप्ताह का दूसरा हादसा है. इससे पहले रविवार को इसी जगह पर थाना क्षेत्र के चटनी बिगहा गांव निवासी 12 वर्षीय बालक रवि कुमार की डूबने से मौत हो गयी थी. रवि कुमार अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण वह बाहर नहीं निकल सका था. लगातार हो रही इन दर्दनाक घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel