कार्यालय कक्ष में एडीएसओ, एमओ, गोदाम प्रबंधक के साथ की समीक्षा बैठक फोटो-3- आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक में एसडीएम व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम सदर अनुमंडल कार्यालय में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, परिवहन अभिकर्ता, डीलर संघ के अध्यक्ष व गोदाम प्रबंधकों के साथ बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ आशुतोष रंजन ने की. इस दौरान खाद्यान्न की उपलब्धता, वितरण समेत विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में एसडीएम ने अनाज ढुलाई के लिए लगाये गये वाहनों की भी समीक्षा की. इसमें अनाज ढोने के लिए तय सीमा से कम वाहन उपलब्ध कराने पर परिवहन अभिकर्ता को फटकार लगायी. उन्होंने गोदाम प्रबंधकों को ससमय व पर्याप्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. इसके अलावा एसडीओ ने आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी गोदाम से लेकर पीडीएस दुकानों पर भी नजर रखें. दुकानों की समय-समय से जांच करना सुनिश्चित करें. इस क्रम में किसी भी पीडीएस दुकानदार व गोदाम प्रबंधक से संबंधित कोई शिकायत मिलती है तो उसपर तत्काल कार्रवाई करें. खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने वाले दुकानदारों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. बैठक में एडीएसओ संजीव कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार, डीलर संघ अध्यक्ष अरुण सिंह समेत गोदाम प्रबंधक व परिवहन अभिकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है