नगर भ्रमण में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु फोटो -3- महायज्ञ हनुमंत ध्वज का पूजन करते कमेटी के सदस्य. प्रतिनिधि, राजपुर दयालगंज गांव में काली माता प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के तहत शुक्रवार को हनुमंत ध्वज पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ. यह आयोजन श्री त्रिदंडी स्वामी के पादसेवक तपोमूर्ति संत यतिराज श्री सुंदर राज स्वामी के नेतृत्व में यज्ञ स्थल पर हुआ. इसमें आधा दर्जन वेद मर्मज्ञ ब्राह्मणों ने विधिवत पूजा-अर्चना की. विधि-विधानपूर्वक मुख्य ध्वज का पूजन कर उसे आधार प्रदान किया गया. समानांतर ध्वज को सुसज्जित कर यज्ञ समिति द्वारा पूरे गांव में भ्रमण कराया गया, ताकि स्थापित देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त हो सके. यज्ञ समिति के मुख्य संयोजक मदनमोहन तिवारी और गामा सिंह यादव ने बताया कि गांव में काली माता के नए भवन का निर्माण पूरा हो चुका है. प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक से आठ मार्च 2026 तक श्री सुंदर राज स्वामी के सान्निध्य में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आयोजित किया जाएगा. तैयारियों की शुरुआत ध्वज पूजन से कर दी गई है. महायज्ञ के लिए 35 वर्गफीट में 12 कुंडीय यज्ञशाला का निर्माण होगा. शोभायात्रा एक मार्च को निकाली जाएगी, प्राण प्रतिष्ठा सात मार्च को और पूर्णाहुति आठ मार्च को होगी. कार्यक्रम की सफलता के लिए समिति के सदस्य शिवकुमार पाठक, बांकेबिहारी पाठक, लछमन पाठक, महेंद्र सिंह यादव, ओमप्रकाश सिंह यादव, सुमित कुमार, जयप्रकाश सिंह यादव, जवाहिर सिंह यादव, राहुल कुमार, धनजी सिंह यादव, पप्पू सिंह यादव समेत कई अन्य तन, मन और धन से जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

